Smiling Buddha, Indias first nuclear test
18 मई भारतीय इतिहास में अमर है, क्योंकि वर्ष 1974 में इस दौरान भारत भूमिगत परीक्षण कर परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बना था। आइए जानते हैं कुछ अमेजिंग फैक्ट्स-
18 मई, 1974 के दिन राजस्थान के पोखरण में अपने पहले भूमिगत परमाणु परीक्षण के साथ भारत परमाणु शक्तिसंपन्न देशों की जमात में शामिल हुआ था। इस परीक्षण को स्माइलिंग बुद्धा यानी बुद्ध मुस्कराए नाम दिया गया था। वर्ष 1972 में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर यानी बीएआरसी का दौरा करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वहां के वैज्ञानिकों को परमाणु परीक्षण के लिए संयंत्र बनाने की मौखिक इजाजत दी थी।
परीक्षण के दिन से पहले तक इस पूरे ऑपरेशन को गोपनीय रखा गया था। यह बहुत मुश्किल काम था और इसकी भनक अमरीकी खुफिया एजेंसी को भी नहीं लगने दी गई थी। इस ऑपरेशन की अगुवाई बीएआरसी के तत्कालीन निदेशक डॉक्टर राजा रामन्ना ने की और उनकी टीम में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम भी शामिल थे।