डोभाल ने आगे बोलते हुए कहा की हमें अपने काम में निरंतर सुधार करते रहना है उन्होंने दूसरे देशों और अरब देशों में काम करने वाले भारतीय कारीगरों और मजदूरों के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में अकेले इन लोगों ने 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया है।
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने नए स्टार्टअप्स को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें चाहिए कि वह वैश्विक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, कॉस्ट इफेक्टिव मूल्य का ध्यान रखते हुए बढ़िया प्रोडक्ट्स बनाएं जो विश्व स्तर के हो।