script‘हम कदम-कदम बढ़ाए जा की नीति पर चलें’ | India's human resource is very important for global competition - Ajit | Patrika News
नई दिल्ली

‘हम कदम-कदम बढ़ाए जा की नीति पर चलें’

– भारत का मानव संसाधन वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिए बेहद आवश्यक-अजीत डोभाल

नई दिल्लीJun 19, 2023 / 10:11 am

anurag mishra

'हम कदम-कदम बढ़ाए जा की नीति पर चलें'

‘हम कदम-कदम बढ़ाए जा की नीति पर चलें’

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। डोभाल ने कहा की सभी देशवासियों को उन सभी क्षेत्रों में निरंतर सुधार करते रहना चाहिए। आप जहां भी काम कर रहे हैं, जो भी कर रहे हैं उसको बीते दिन से अगले दिन और बेहतर करने की कोशिश करिए। हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा मानव संसाधन है। ये देश का परम सौभाग्य है की हमारे पास मोटिवेटेड और प्रतिबद्धता से काम करने वालों की फौज है।

डोभाल ने आगे बोलते हुए कहा की हमें अपने काम में निरंतर सुधार करते रहना है उन्होंने दूसरे देशों और अरब देशों में काम करने वाले भारतीय कारीगरों और मजदूरों के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में अकेले इन लोगों ने 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का योगदान दिया है।

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने नए स्टार्टअप्स को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें चाहिए कि वह वैश्विक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, कॉस्ट इफेक्टिव मूल्य का ध्यान रखते हुए बढ़िया प्रोडक्ट्स बनाएं जो विश्व स्तर के हो।

Hindi News / New Delhi / ‘हम कदम-कदम बढ़ाए जा की नीति पर चलें’

ट्रेंडिंग वीडियो