सोशल मीडिया पर इस घटना की कुछ वीडियो वायरल हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शरीफ और उनका शिष्टमंडल पिछले गुरुवार को जैसे ही मदीना में पैगंबर की मस्जिद पर पहुंचा, वैसे ही कुछ जायरीन ‘चोर’ और ‘गद्दार’ कहकर उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन जायरीनों को इमरान का समर्थक माना जा रहा है।
आरोप लगाया गया है कि इमरान खान, फ़वाद चौधरी, शेख़ राशिद, शाहबाज गुल, शेख़ राशिद शफ़ीक, साहिबज़ादा जहांगीर चिको, अनिल मुसरत, नबील नुसरत, उमर इलियास, राणा अब्दुल सत्तार, बैरिस्टर अमीर इलियास, गौहर जिलानी, कासिम सूरी और करीब 100 लोगों ने मदीना की मस्जिद-ए-नबवी की पवित्रता और कुरान में कही गई बातों का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें
ममता बनर्जी को ‘लाल मिर्च का पेस्ट’ बनाने का फार्मूला बताते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, वायरल हो रही दोनों के मीठे-तीखे रिश्तों की ये वीडियो
मुक़दमे में कहा गया है कि सऊदी अरब में पाकिस्तानी चरमपंथियों का एक दल भेजा गया था, पाकिस्तानियों का ये दल ब्रिटेन से इस गतिविधि में हिस्सा लेने सऊदी पहुंचा था और इसके सबूत पूछताछ के दौरान सौंपे जाएंगे। मदीना पुलिस ने दावा किया है कि इस संबंध में 5 पाकिस्तानियों को अरेस्ट भी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, लाहौर से लगभग 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के एक पुलिस थाने में स्थानीय निवासी नईम भाटी की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें