रखें इन बातों का ध्यान
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उन ज़रूरी बातों पर नज़र डालते हैं।
1. इलेक्ट्रिक कार की कीमत
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले कीमत का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। इलेक्ट्रिक कार की रीसेल वैल्यू ज़्यादा नहीं होती। इसलिए कभी भी पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले मार्केट में उसकी रीसेल वैल्यू पता कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार कीमत पर ही पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए।
2. इलेक्ट्रिक कार की कंडीशन
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले अंदर और बाहर से उसकी कंडीशन सही से चेक कर लेनी चाहिए। दोनों तरफ से कंडीशन सही होने पर ही उस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहिए।
गर्मियों के बढ़ने से पहले करें ये काम, कार AC में नहीं होगी परेशानी
3. इलेक्ट्रिक कार के बैट्री पैक और मोटर की कंडीशन
इलेक्ट्रिक कार में उसका बैट्री पैक और मोटर सबसे अहम पार्ट्स में से हैं। ऐसे में पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले उसके बैट्री पैक और मोटर को सही से चेक कर लेना चाहिए और यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि दोनों ही सही कंडीशन में हो। उसके बाद ही उस पुरानी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहिए।
4. कंपनी के सर्विस सेंटर की उपलब्धता
पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए कि उसकी कंपनी का सर्विस सेंटर आस-पास उपलब्ध है या नहीं। कंपनी के सर्विस सेंटर के आस-पास उपलब्ध होने पर पुरानी इलेक्ट्रिक कार में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंपनी के सर्विस सेंटर में उसे ठीक कराया जा सकता है।