scriptपुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले न करें जल्दबाजी, रखें इन बातों का ध्यान | Important things to keep in mind before buying used electric car | Patrika News
नई दिल्ली

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले न करें जल्दबाजी, रखें इन बातों का ध्यान

Tips For Buying Used Electric Car: देश में पिछले कुछ सालों में यूज़्ड यानि की कार का मार्केट काफी बढ़ा है। कई लोग पुरानी गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं। पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट भी काफी बढ़ा है। ऐसे में आजकल लोग यूज़्ड इलेक्ट्रिक कार खरीदने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पर ऐसा करने से पहले जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

नई दिल्लीMar 15, 2023 / 01:35 pm

Tanay Mishra

used_electric_car_1.jpg

Used Electric Car

पिछले कुछ सालों से भारत में यूज़्ड कार का मार्केट तेज़ी से बढ़ा है। यूज़्ड यानि की सैकंड हैंड या पुरानी कार। कई लीग पुरानी कार खरीदना काफी पसंद करते हैं। पिछले दो साल में भारत में इलेक्ट्रिक कार की पॉपुलैरिटी और डिमांड भी बढ़ी है। इस वजह से देश में इनका मार्केट भी बढ़ा है। इलेक्ट्रिक कार अपेक्षाकृत महंगी होती हैं। ऐसे में कई लोग पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदना भी पसंद करते हैं। इससे उन्हें नई इलेक्ट्रिक कार से कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कार मिल जाती है। पर पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रखें इन बातों का ध्यान

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उन ज़रूरी बातों पर नज़र डालते हैं।

1. इलेक्ट्रिक कार की कीमत

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले कीमत का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। इलेक्ट्रिक कार की रीसेल वैल्यू ज़्यादा नहीं होती। इसलिए कभी भी पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले मार्केट में उसकी रीसेल वैल्यू पता कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार कीमत पर ही पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदनी चाहिए।

2. इलेक्ट्रिक कार की कंडीशन

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले अंदर और बाहर से उसकी कंडीशन सही से चेक कर लेनी चाहिए। दोनों तरफ से कंडीशन सही होने पर ही उस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहिए।

old_electric_car.jpg


यह भी पढ़ें

गर्मियों के बढ़ने से पहले करें ये काम, कार AC में नहीं होगी परेशानी



3. इलेक्ट्रिक कार के बैट्री पैक और मोटर की कंडीशन

इलेक्ट्रिक कार में उसका बैट्री पैक और मोटर सबसे अहम पार्ट्स में से हैं। ऐसे में पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले उसके बैट्री पैक और मोटर को सही से चेक कर लेना चाहिए और यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि दोनों ही सही कंडीशन में हो। उसके बाद ही उस पुरानी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहिए।

4. कंपनी के सर्विस सेंटर की उपलब्धता

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले यह भी चेक कर लेना चाहिए कि उसकी कंपनी का सर्विस सेंटर आस-पास उपलब्ध है या नहीं। कंपनी के सर्विस सेंटर के आस-पास उपलब्ध होने पर पुरानी इलेक्ट्रिक कार में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंपनी के सर्विस सेंटर में उसे ठीक कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत

Hindi News / New Delhi / पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले न करें जल्दबाजी, रखें इन बातों का ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो