दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर भारत में घने से घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने एनसीआर समेत यूपी के 57 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार और रविवार को कई जगहों पर बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, अफगानिस्तान के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब और राजस्थान में भी कुछ जगहों पर इसका असर बारिश के रूप में दिखाई दे सकता है। यह भी पढ़ें
Delhi-Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा, कोहरे के चलते एक-एक कर आपस में टकराए 6 वाहन
11 जनवरी से असर दिखाएगा पश्चिमी विक्षोभ
IMD की मानें तो मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के साथ ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के त्रिकोणीय क्षेत्रों के बीच एक चक्रवातीय परिसंचरण बन रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के ऊपर भी एक चक्रवातीय परिसंचरण देखा जा रहा है। जबकि उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। 10 जनवरी की रात से ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है। IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान दिन के समय भी धुंध छाने के चलते कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। इसके अलावा 11 से 13 जनवरी के बीच आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे।12 और 13 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में भी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 12 और 13 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 57 जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में 11 जनवरी को बादल गरजने के साथ बारिश होने आसार हैं। यह भी पढ़ें