नई दिल्ली

Rain Alert: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में 3 दिन बारिश की चेतावनी, एक हफ्ते में बड़े उलटफेर की संभावना

Rain Alert: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले एक सप्ताह मौसम में बड़े उलटफेर की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 26, 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली समेत एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। इससे ठिठुरन बढ़ सकती है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 07:47 pm

Vishnu Bajpai

Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार अगले एक सप्ताह के अंदर दिल्‍ली एनसीआर के मौसम में बड़े उलटफेर की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 3 दिन बारिश तो दो दिन कोहरे का अलर्ट जारी किया है। हालांकि 23 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में बदलाव देखा गया। सोमवार को दिनभर दिल्ली-एनसीआर में बादल भी छाए रहे। इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट नहीं दर्ज की गई है। दिल्ली में सोमवार सुबह का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम है।

IMD ने जारी किया मौसम का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार उत्तरी पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली और शहादरा के क्षेत्रों में 24 और 25 दिसंबर की सुबह कोहरा छाने की संभावना है। जबकि इन्हीं इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले 26 दिसंबर को भी दिल्ली में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा और रात के समय हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

IMD ने जारी की 48 घंटे बारिश की चेतावनी, दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, जानें लेटेस्ट अपडेट

कई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बदल रहा मौसम

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया “पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब और हरियाणा के हिस्सों में भी नजर आ रहा है। जबकि एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के क्षेत्र में सक्रिय है। इसके अलावा 27 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर दस्तक दे सकता है। यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी अपना असर दिखाएगा।

दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना

डॉ. अतुल ने बताया कि इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान है। अकेले दिल्ली की बात की जाए तो 24 और 25 दिसंबर की सुबह ज्यादातर जगहों पर धुंध या मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इस दौरान कुछ स्‍थानों पर घना कोहरा भी छा सकता है। इसका अलर्ट भी जारी ‌किया गया है। इस बीच दिन में आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है।

फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी कोहरे के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 और 25 दिसंबर को सुबह के समय एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी कई जगह कोहरा छाने की संभावना है। जबकि 27 और 28 दिसंबर को इन्हीं क्षेत्रों में बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 दिसंबर को भी इन जगहों में रात के समय हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। दिल्ली में अगले हफ्ते यानी 29 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान के 7 से आठ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

एनसीआर में इन 5 सड़कों की संवरेगी सूरत, 20 गांवों के हजारों लोगों की सुगम होगी राह

26, 27 और 28 दिसंबर को गरज चमक के साथ होगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। जबकि दिन में भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें भी पड़ने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 26 दिसंबर को भी दिल्ली में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाने के साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। देर रात को हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

Hindi News / New Delhi / Rain Alert: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में 3 दिन बारिश की चेतावनी, एक हफ्ते में बड़े उलटफेर की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.