IIT कानपुर, दिल्ली और बॉम्बे के प्लेसमेंट अधिकारियों ने कहा है कि जेन स्ट्रीट का सैलरी ऑफर अब तक का सबसे ज्यादा है। पिछले साल कैब एग्रीगेटर उबर ने फाइनल प्लेसमेंट में आईआईटी छात्रों को सबसे ज्यादा 2.16 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज ऑफर किया था।
इन छात्रों को भारत के बाहर विदेश में मिलेगी पोस्टिंग
जिन छात्रों को 4 करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर मिला, उन्हें ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने भारत के बाहर विदेश में पोस्टिंग की पेशकश की है। वहीं इस साल IIT में विदेशी नौकरी पेशकश करने वाली कंपनियों में कनाडा की वैश्विक निवेश प्रबंधन फर्म स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, जापान की राकुटेन और नाइजीरिया की तोलाराम ग्रुप शामिल हैं।
जिन छात्रों को 4 करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर मिला, उन्हें ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने भारत के बाहर विदेश में पोस्टिंग की पेशकश की है। वहीं इस साल IIT में विदेशी नौकरी पेशकश करने वाली कंपनियों में कनाडा की वैश्विक निवेश प्रबंधन फर्म स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, जापान की राकुटेन और नाइजीरिया की तोलाराम ग्रुप शामिल हैं।
IIT दिल्ली करियर सर्विसेज के प्रमुख अनिष्या ओबराय मदान ने निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि हम सीजन के अंत तक प्लेसमेंट के अच्छे होने की उम्मीद करते हैं, जो कि मई 2023 है। कुछ सेक्टर वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, अन्य सेक्टर जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वे प्रभावित क्षेत्रों में कम हायरिंग की भरपाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि IIT मद्रास में 15 छात्रों को रूब्रिक, कोहेसिटी और ऑप्टिवर जैसी कंपनियों से अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले हैं। वहीं IIT रुड़की के छात्रों को सबसे अधिक 1.06 करोड़ रुपए के साथ छह अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले।
IIT गुवाहाटी को जॉब प्लेसमेंट के पहले दिन 139 छात्रों को ऑफर मिले हैं। संस्थान ने बयान जारी करके बताया है कि पहले दिन सबसे अधिक छात्रों को 2.4 करोड़ का विदेश में नौकरी का ऑफर मिला है। वहीं भारत में नौकरी करने पर सबसे अधिक 1.1 करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज मिला है।
यह भी पढ़ें