पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार नाम के एक शख्स ने वलीद के खिलाफ शिकायत की थी। मुकेश का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। इसी दौरान वलीद मंदिर में दाखिल हुआ, उसके हाथ में एक हथौड़ा था। मुकेश ने बताया कि उनके सामने ही वलीद ने हथौड़े से मूर्तियों को खंडित कर दिया।
पाकिस्तान: हिंदू मंदिर पर हमले में 50 गिरफ्तार, 150 पर एफआईआर
इस घटना के बाद से इलाके के हिंदू पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो इलाके में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए। बता दें कि इलाके में रहने वाले हिंदू अधिकतर गरीब और कम आए वाले हैं। मेहनत-मजदूरी कर ये अपना गुजारा करते हैं। वहीं सिंध के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में अशांति पैदा करती हैं।
पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले में 20 लोग गिरफ्तार, 150 पर एफआईआर
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में मंदिरों पर हमला हुआ है। वहीं भारत सहित कई देशों ने इसकी आलोचना भी की है।