दरअसल, IAS सोमेश उपाध्याय ने थॉमस कप में मिली जीत के बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मच्छर मारने वाले रैकेट की तस्वीर पोस्ट की। साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इंडोनेशियन हैरान हैं कि भारतीय बैडमिंटन में उनसे बेहतर कैसे हो गए।” तो वहीं उनके इस ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने इसी पर जवाब दिया। अमित मिश्रा ने लिखा कि ये ना सिर्फ गलत संदर्भ में लग रहा है, बल्कि बैडमिंटन के हीरो ने जो उपलब्धि हासिल की है उसका भी अपमान है।
सिर्फ अमित मिश्रा ही नहीं बल्कि अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी आईएएस के इस ट्वीट पर आपत्ति जाहिर की। यहां तक कि कई यूजर्स ने इसमें स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री को भी घसीट लिया। एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि,’आप जैसे अधिकारी ही स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री में है जिसके कारण इसके लिए इतना इंतजार करना पड़ा है।’ IAS को अपने इस ट्वीट के लिए लगातार ट्रोल होना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
बॉर्डर पर चीन की नई चाल, अरुणाचल सीमा पर तेजी से बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा चीन
बता दें, IAS अधिकारी सोमेश कुमार मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। सोमेश को UPSC पूरीक्षा के दूसरे प्रयास में सफलता मिली। पहली बार में वो प्रारम्भिक परीक्षा पास करने असफल रहे थे। दूसरे प्रयास में सिविल परीक्षा 2016 को 34वीं रैंक से उत्तीर्ण कर IAS बन गए। सोमेश 2016 बैच के उड़ीसा कैडर के IAS हैं। इससे पहले सोमेश का चयन SSC CGL, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग, JRF NET UGC, लोको पायलट आदि परीक्षाओं में भी हुआ। वही बात करें भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के जीत की तो थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुए थॉमस कप 2022 के एकतरफा फाइनल में भारत ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 74 साल बाद पहली बार खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें