पॉवर और इंजन- टाटा टिआगो में 1.2-litre का इंजन दिया गया है, जो कि 6 हजार Rpm पर 85 Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि Hyundai Santro में 1.1-litre इंजन लगा है, जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kg.m का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात करें तो tiago में 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में है। वहीं हुंडई ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5 सीटर कार 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
माइलेज-टिआगो में 23.84kmpl माइलेज देने की क्षमता है। वहीं सैंट्रो का ऐवरेज 20.3kmpl क्लेम किया गया है।
कीमत- सैंट्रो का प्राइस 4.15 लाख से 5.68 लाख रुपये के बीच है और टाटा टिआगो की एक्स-शोरूम कीमत 4.40 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 6,70,000 रुपये तक जाती है।