मामले में मिली जानकारी अनुसार उक्त युवती के पिता लक्ष्मीपुर भटवलिया थाना मुफ्फसिल निवासी योगेन्द्र राम ने केसरिया थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसने अपने पुत्री 24 वर्षीय गंयानती देवी की शादी 2016 में केसरिया के वार्ड संख्य़ा-4 निवासी दिनेश राम से किया था। अचानक यह पता चला कि वो अपने ससुराल से गायब है। ऐसे में आशंका है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर लाश को कही फेंक दिया।
केसरिया थाना पुलिस को दिए गए शिकायती आवेदन के मुताबिक मोतिहारी मुफस्सिल थाना के लक्ष्मीपुर गांव निवासी योगेंद्र राम ने अपनी बेटी शांति की शादी जून 2016 में हरीश कुमार उर्फ दिनेश राम से कराई थी। शिकायत में बताया कि शादी के 1 साल बाद से दिनेश शांति को परेशान करता था दहेज मे बाइक की मांग कर रहा था दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 19 अप्रैल 2022 को दिनेश ने शांति की हत्या कर दी। योगेंद्र राम के बयान पर केस दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें
इस महिला को है दीवार खाने की लत, हफ्तेभर में खा जाती है 3 फीट दीवार
पुलिस ने पति को पत्नी की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। हालांकि पुलिल ने आवेदन के आलोक में अनुसंधान जारी रखा। अब महिला जालंधर से बरामदर हुई है, उसकी हत्या की झूठी कहानी ने उसके पति को जेल तक पहुंचा दिया। इस पूरे मामले में जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौंक गई। हिला पुलिस की फाइल में मृतक थी वह जालंधर में अपने प्रेमी के संग रह रही थी। केसरिया पुलिस महिला को जालंधर से बरामद कर केसरिया ले आई। यह भी पढ़ें