संभल जिले के चंदौसी तहसील का रहने वाला युवक अपनी पत्नी को सोमवार के दिन लक्खी बाग शिव मंदिर लेकर गया था। मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान वह किसी काम का हवाला देकर पत्नी को मंदिर में छोड़कर चला गया। वहीं पत्नी मंदिर से घर वापस जा रही थी तभी उसने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। गुस्से में आकर महिला ने सरेआम चप्पलों से पति की पिटाई कर दी। वहीं शख्स की पिटाई होता देख प्रेमिका वहां से चुपचाप नकल गई।
पिटाई देख आसपास लोगों की भीड़ भी इकट्टी हो गई। लोगों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, मगर महिला मानने को तैयार नहीं हुई और पति पर चप्पल बरसाती रही। जम कर पीटने के बाद कहीं जाकर महिला शांत हुई। वहीं ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले यूपी के औरेया में भी देखने को मिली थी। इस घटना में भी महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ घूमता देखा, जिसके बाद पत्नी ने पति की बीच बाजार में ही पिटाई कर दी थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें