राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, “9 मई से बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति से चिंतित हूं। निष्क्रिय पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, बंगाल पुलिस और कोलकाता पुलिस दुर्भाग्यपूर्ण रूप से कानून का उल्लंघन करने वालों की आपराधिकता का समर्थन करती है।”
बता दें, भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई विवादस्पद टिप्पणी के विरोध में पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। हावड़ा के उलुबेरिया, पंचला और धुलागढ़ इलाको में में प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई थी। ये झड़प तब हुई जब प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशनों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी को समाप्त करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें
पैगंबर पर टिप्पणी विवाद: पश्चिम बंगाल में भारी प्रदर्शन, नाराज प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ के बाद बीजेपी कार्यालय में लगाई आग
वहीं शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी गई। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन के दौरान पुलिस वाहनों में आग लगा दी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस बीच, हिंसा प्रभावित इलाकों समेत संपूर्ण जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही और इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं। ये प्रतिबंध 15 जून तक लागू रहेंगे। संपूर्ण जिले में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित रहीं और ये सेवाएं 13 जून तक निलंबित रहेंगी। यह भी पढ़ें