नई दिल्ली

Himachal Election 2022: वोटर्स तक पहुंचनी थी करोड़ों की नगदी व शराब!

Himachal Election 2022 में मतदान से पहले करोड़ों रुपए मूल्य की शराब व नगदी की बरामदगी ने चुनाव आयोग को भी चौंका दिया। यह पिछले चुनाव से पांच गुना ज्यादा है। #Gujarat में मतदान से 20 दिन पहले करोड़ों की शराब व फ्रीबीज के लिए तस्करी कर लाए जा रहे खिलौने व अन्य सामान पकड़ा गया है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यह बरामदगी चुनावों में धनबल के प्रयोग की आशंका को पुख्ता करती है।

नई दिल्लीNov 12, 2022 / 02:47 pm

Suresh Vyas

Himachal Election 2022: वोटर्स तक पहुंचनी थी करोड़ों की नगदी व शराब!

नई दिल्ली। Himachal Election 2022 की आचार संहिता लागू होने के बाद से 50.28 करोड़ मूल्य की नगदी, शराब, ड्रग्स व बहुमूल्य धातुएं बरामद हुई है। यह बरामदगी साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हुई बरामदगी के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है। #Gujarat में भी 71.88 करोड़ रुपए की बरामदगी हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई गई है।
भारतीय चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि #Himachal Pradesh में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता समाप्त होने तक 9.03 करोड़ की बरामदगी हुई थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा अभी से ही 50 करोड़ को पार कर गया है। निगरानी दलों व प्रवर्तन एजेंसियों ने चुनाव में धन बल के प्रयोग पर अंकुश लगाते हुए प्रदेश में गुरुवार तक 17.18 करोड़ रुपए नगद, 17.50 करोड़ रुपए की 9,72,818.24 लीटर शराब, 1.20 करोड़ रुपए की ड्रग्स व 13.99 करोड़ रुपए की बहुमूल्य धातुएं बरामद की है।
क्रशर व शराब वालों पर छापे
हिमाचल व आसपास के इलाकों में आयकर विभाग ने 27 क्रशर इकाइयों व देसी शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के यहां छापे मारकर बेहिसाब धन बरामद किया। छापों के दौरान खातों में गड़बड़ी के भी कई सबूत मिले। पुलिस और आबकारी अधिकारियों तथा अन्य एजेंसियों ने भी शराब, ड्रग्स और मुफ्त वस्तुओं की बरामदगी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे।
फ्रीबीज के लिए खिलौनों की तस्करी
गुजरात में कुछ दिन पहले ही चुनावों की घोषणा हुई है और अब तक 4 करोड़ रुपए मूल्य की शराब समेत 71.88 करोड़ रुपए की बरामदगी हो चुकी है। इसमें 66 लाख रुपए की नगदी के अलावा सबसे बड़ा हिस्सा 64.56 करोड़ रुपए मूल्य की फ्रीबीज का है। #Freebies के रूप में मुंदरा बंदरगाह पर खिलौने और अन्य सामान गलत घोषणा के जरिए तस्करी का मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पकड़ा है। यह सामान आयात कार्गो में छिपाकर लाया जा रहा था। इस मामले के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / New Delhi / Himachal Election 2022: वोटर्स तक पहुंचनी थी करोड़ों की नगदी व शराब!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.