सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, “हर चीज का एक दौर होता है, एक वक्त होता है उसका। एक वक्त था, वो गुजर चुका है। वो आज नहीं है। कांग्रेस पार्टी का मैं जिक्र कर रहा हुं। उस पार्टी का एक दौर था, अब वो दौर नहीं है भाई। जिसका भविष्य पूरे राष्ट्र से समाप्त हो गया, दुनिया से खत्म हो गया, देश से खत्म हो गया। जिसके राष्ट्र नेता जमानत पर हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए, 400 से ज्यादा सीटें हैं, 2 सीटें बची हैं।”
यह भी पढ़ें
Delhi Metro: दिल्ली में इस रविवार सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो, जानें क्या है वजह
इसके आगे सीएम ने कहा, “मुझे मालुम है कुछ दिनों बाद यहां पर भी एक नौजवान आएंगे और वो कहेंगे, लोकतंत्र है उनको भी अपनी बात कहनी है। हमें उनसे कोई आपत्ती नहीं है। न उनके परिवार से और न उनकी पार्टी से कोई आपत्ती है। जब पार्टी बची ही नही हैं तो इसका दोष हमको मत दो भाई। पूरे देश में विदाई की शहनाई बज रही है उनकी। अब उनको बस यही कहिए की बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले।” कश्मीर में गैर-मुस्लिम कर्मचारियों की टारगेट किलिंग का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सीएम ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की भी कड़ी निंदा की और घटनाओं को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। उन्होंने कहा कि ये घाटी में दहशत पैदा करने के प्रयास थे।
यह भी पढ़ें