उडुपी की छह छात्राएं ने हिजाब के लिए कानूनी जंग लड़ने को लेकर चर्चा में रही हैं। इनमें से दो छात्राएं जब हिजाब पहनकर एग्जाम देने के लिए पहुंचीं तो उन्हें एंट्री नहीं मिली। उडुपी में हिजाब के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने वाली दो छात्राएं आलिया और रेशम परीक्षा देने के लिए पीयू कॉलेज एक्जामिनेशन सेंटर पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने चेहरे पर हिजाब लगा रखा था। जब दोनों ने एक्जाम रूम में घुसने का प्रयास किया तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान 45 मिनट तक उन दोनों ने पर्यवेक्षकों और कॉलेज के प्रिंसिपल से बहस की। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान वो अंदर इसे हटा देंगी और परीक्षा खत्म होने के बाद फिर से पहन लेंगी। वो चाहती थीं कि उन्हें बुर्के के साथ परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाये। इजाजत न मिलने पर दोनों छात्राएं बिना परीक्षा दिये परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गईं।
यह भी पढ़ें
बिहार के सभी DM को CM नीतीश कुमार ने दिया टास्क, पहचान छिपाकर विकास कार्यों का निराक्षण करने के दिए आदेश
इससे पहले 12वीं की छात्रा आलिया और रेशम ने मार्च में प्रैक्टिकल एग्जाम भी छोड़ दिया था। उनका कहना है कि हिजाब में एंट्री मिलने पर ही वे क्लास अटेंड करेंगी। हालांकि कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश की वजह से किसी भी छात्रा को हिजाब में प्रवेश की इजाजत नहीं है। बता दें, कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी द्वितीय वर्ष (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 18 मई तक चलेंगी। यह भी पढ़ें