इज़रायल ने की एयरस्ट्राइक
इज़रायली सेना ने शनिवार को लेबनान के नकोरा (Naqoura) में एयरस्ट्राइक कर दी। इस एयरस्ट्राइक में इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाया और इसमें उन्हें कामयाबी भी मिली।
हिज़बुल्लाह आतंकी अब्बास अहमद हालिल हुआ ढेर
इज़रायली सेना ने नकोरा में एयरस्ट्राइक करते हुए हिज़बुल्लाह आतंकी अब्बास अहमद हालिल (Abbas Ahmed Halil) को मार गिराया। अब्बास हिज़बुल्लाह आतंकी और जनरल सेक्रेटरी हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) का पोता भी था।