scriptflash back 2020 – कोरोना के कारण हेल्थ के प्रति सचेत हुए लोग | Health conscious people due to corona | Patrika News
नई दिल्ली

flash back 2020 – कोरोना के कारण हेल्थ के प्रति सचेत हुए लोग

– डब्ल्यूएचओ ने खान पान के टिप्स दिए – मास्क सभी के लिए अनिवार्य – लाइफ स्टाइल नहीं बदली तो खतरे कई

नई दिल्लीJan 01, 2021 / 03:20 pm

विकास गुप्ता

flash back 2020 - कोरोना के कारण हेल्थ के प्रति सचेत हुए लोग

flash back 2020 – कोरोना के कारण हेल्थ के प्रति सचेत हुए लोग

तारीख – 20 . 01 . 2020 –

भारत रहा 76वें स्थान पर –
सामाजिक बदलाव के मामले में भारत का 82 देशों की सूची में 76वां स्थान रहा है। विश्व आर्थिक मंच की सूची में डेनमार्क पहले स्थान पर है।

तारीख – 10 . 05 . 2020 –
डब्ल्यूएचओ ने खान पान के टिप्स दिए –
कोरोना वायरस के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खान-पान के लिए पांच टिप्स बताए। इसमें पके हुए भोजन के महत्व पर जोर दिया गया।

तारीख – 06 . 06. 2020 –
मास्क सभी के लिए अनिवार्य –
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मास्क पहनने को लेकर गाइडलाइन में कुछ बदलाव करते हुए भारत में मास्क पहनना सभी के लिए काफी जरूरी बताया।

तारीख – 19 . 12 . 2020 –
लाइफ स्टाइल नहीं बदली तो खतरे कई –
एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लेशियरों में वायरस की फौज दबी है, यदि लाइफस्टाइल नहीं बदली तो फिर बरपेगा कोरोना जैसा कहर।

बीता दशक- 2010-2020 की कैसी रही तस्वीर –
शाकाहार को लेकर बहस छिड़ी, कोविड के बाद मांसाहार सीमित हुआ…

तारीख – 10 . 12 . 2016 –
सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा, सभी लोगों को शाकाहारी होने का नहीं दे सकते हैं आदेश।

तारीख – 23. 05 . 2018 –
इंडियास्पेंड के मुताबिक करीब 80 प्रतिशत भारतीय पुरुष और 70 प्रतिशत भारतीय महिलाएं मांसाहारी हैं।

तारीख – 27. 06 . 2017 –
एम्स ने बताया- क्लिनिकल प्रमाण मिले हैं कि कई तरह के योगासन और क्रियाएं बीमारियों का निदान कर सकती हैं।

Hindi News / New Delhi / flash back 2020 – कोरोना के कारण हेल्थ के प्रति सचेत हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो