दिल्ली पुलिस के डीसीपी एमएस रंधावा के मुताबिक इलाके में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। ( Hauz Qazi ) शोभा यात्रा और मूर्ति स्थापना शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए हर गतिविधि पर नजर बनी है।
भारती एयरटेल को मोबाइल कारोबार बेचेगी टाटा ग्रुप, जमा किया 500 अरब रुपये का बकाया
ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के अलावा घरों की छतों पर सुरक्षाबलों के जवान मौजूद हैं। यह पल-पल की जानकारी दे रहे हैं। इलाके में दंगारोधी टीमों की भी तैनाती की गई है। पूरे इलाके ( Hauz Qazi ) में सुरक्षाकर्मी और अधिकारी गश्त कर रहे हैं।
इलाके ( Hauz Qazi ) में पुलिस रात से ही एहतियात के तौर पर 12 बजे के बाद से भारी ट्रैफिक को बंद कर चुकी है, जबकि कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें हर गतिविधि और संभावित कार्रवाई समेत तमाम जरूरी बातें लिखी गई थीं।
गोवा: डिप्टी CM बोले- बंदर जैसे हैं कांग्रेस MLAs, हम उन्हें अपने पाले में नहीं आने देंगे
दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक पूरी स्थिति ( Hauz Qazi ) पर नजर बनाए हुए हैं और पहले ही पुख्ता सुरक्षा बनाए रखने के सख्त निर्देश दे चुके हैं।
बीते सप्ताह भर से इलाके ( Hauz Qazi ) में 20 से ज्यादा एसीपी और 40 इंस्पेक्टर लगातार कैंप लगाए हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैठकें कर स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने की भी कोशिश की है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह हौजकाजी ( Hauz Qazi ) में कथितरूप से पार्किंग विवाद के बाद स्थिति बिगड़ गई थी। इसके बाद वहां स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर दी थी।