सीएम ने कहा कि ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर हरियाणा पुलिस की, जो भी अग्निवीर सेना से वापस आकर हरियाणा सरकार में नौकरी करना चाहेगा, उसको गारंटीड नौकरी दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं घोषणा करता हूं कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।”
वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा, “चार साल के बाद जब जो 75% अग्निवीर वापस आएंगे उन्हें हरियाणा सरकार की नौकरियों में लेना बहुत कठिन नहीं है। मैं आज घोषणा करता हूं कि जो लोग(अग्निवीर) हरियाणा सरकार की नौकरियों में आना चाहेंगे उन्हें गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी।”
सीएम खट्टर 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिये गौरवशाली है। खट्टर ने कहा कि हर भारतीय को गर्व होना चाहिये कि हमारे देश ने जो पहल की उसे आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। साथ ही इस दौरान सीएम ने अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी की गारंटी का वादा भी किया।
यह भी पढ़ें
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा – ‘अग्निपथ के जरिए BJP बनाएगी अपना कैडर बेस’
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार ने भी ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था। बता दें, सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। युवा प्रदर्शन कर रहे हैं तो विपक्ष भी केंद्र सरकार को घेर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी लगातार पलटवार किया जा रहा है। वहीं इस हिंसा को फैलने से रोकने और प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए केंद्र औ राज्य सरकारें लगातार रियायतों की घोषणा कर रही है। यह भी पढ़ें