नई दिल्ली

Happy Krishna Janmashtami 2021 Quotes and Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी पर इन शुभकामना संदेशों से दें बधाई

Happy Krishna Janmashtami 2021 Quotes and Wishes. आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव (Krishna Janmashtami 2021) हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन दिन खूबसूरत संदेशों के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (gokulashtami) की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। आप जन्माष्टमी (Krishna jayanti) के अवसर पर इन बधाई संदेशों से अपने दोस्त और रिश्तेदारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) की बधाई दे सकते हैं।

नई दिल्लीAug 30, 2021 / 09:53 am

Nitin Singh

Happy Krishna Janmashtami 2021 Quotes and Wishes

नई दिल्ली। Happy Krishna Janmashtami 2021 Quotes and Wishes. आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ (Krishna Janmashtami 2021) मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जन्माष्टमी पर (gokulashtami) विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। झांकियां सजाई जाती हैं और उसमें एक बच्चे को भगवान का रूप देकर लिटाया जाता है। कृष्णभक्त (Krishna jayanti) शाम से ही भजन करते है और आधी रात को भगवान के जन्म के बाद श्रद्धालु उस बच्चे में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करते हैं। इस पावन दिन खूबसूरत संदेशों के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव (Krishna jayanti) की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। आप जन्माष्टमी (Krishna jayanti) के अवसर पर इन बधाई संदेशों से अपने दोस्त और रिश्तेदारों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) की बधाई दे सकते हैं।
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
हैप्पी जन्माष्टमी

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं
जन्माष्टमी (Krishna Ashtami) की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
astamii.jpeg
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है।
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।

माखन का कटोरा मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्योहार।
astamiii.jpeg
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं, सब मिल कर जन्माष्टमी मनाएं।

गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाये रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।

Hindi News / New Delhi / Happy Krishna Janmashtami 2021 Quotes and Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी पर इन शुभकामना संदेशों से दें बधाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.