नई दिल्ली

Delhi: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस को दिल्ली सरकार मई में करेगी शुरू, जानिए कैंपस में क्या होगी छात्रों के लिए सुविधाएं?

दिल्ली सरकार द्वारा पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (जीजीएसआईपीयू) के ईस्ट कैंपस का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ इस विश्वविद्यालय के ईस्ट कैंपस के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। दिल्ली सरकार के अनुसार इस कैंपस में छात्रों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए हॉस्टल का निर्माण भी गया है। साथ ही विश्वविद्यालय में पांच स्पेशलाइज्ड सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।

नई दिल्लीApr 13, 2023 / 08:44 pm

Rahul Manav

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस के निर्माण कार्य का शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को निरीक्षण किया।

पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (जीजीएसआईपीयू) के ईस्ट कैंपस के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा हमेशा से दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है। इस दिशा में दिल्ली सरकार ने जीजीएसआईपीयू के इस शानदार ईस्ट कैंपस का निर्माण करवाया है, जहां छात्रों को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा मिलेगी। ये कैंपस लगभग बनकर तैयार है और सीएम मई में इसका उद्घाटन करते हुए ईस्ट कैंपस को देश को समर्पित करेंगे। यूनिवर्सिटी का ये कैंपस दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के विजन का परिणाम है। उनके मार्गदर्शन के कारण ही पूर्वी दिल्ली में यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैंपस का सपना हकीकत में बदला है और अब जब ये कैंपस बनकर तैयार हो गया है, तो यहां हजारों छात्रों को वर्ल्ड-क्लास शिक्षा मिलेगी।
वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के स्कूल, वहां की बुनियाद को मजबूत बनाने का काम करते हैं और देश कितनी ऊंचाइयों तक जाएगा ये उसके विश्वविद्यालय तय करते हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए बुनियाद को मजबूत करने के साथ-साथ देश को नंबर.1 बनाने के क्रम में अपनी यूनिवर्सिटीज के माध्यम से देश को ऊंचाइयों तक ले जाने का काम भी कर रही है। वहीं, जीजीएसआईपीयू के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ महेश वर्मा भी उपस्थित रहे।
कैंपस में बनाए जा रहे हैं पांच स्पेशलाइज्ड सेंटर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस नए कैंपस में 2400 से अधिक छात्रों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मिल सकेगी। इस कैंपस में वर्तमान की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, डिजाईन एंड इनोवेशन, फायर-मैनेजमेंट, लिबरल आर्ट के साथ पांच स्पेशलाइज्ड सेंटर बनाए जा रहे हैं। साथ ही यहां एक वर्ल्ड-क्लास सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कैंपस का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है और जल्द ही ये पूरा हो जाएगा।
Delhi: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस मई में होगा शुरू , जानिए कैंपस क्या होगी छात्रों के लिए सुविधाएं?
नेट जीरो एनर्जी की खपत के साथ कैंपस खुद करेगा बिजली की जरूरतों को पूरा

वहीं, दिल्ली के सरकार के अनुसार जीजीएसआईपीयू के ईस्ट कैंपस की विभिन्न विशेषताएं हैं। जिसमें पांच स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हाईटेक परिसर का निर्माण किया गया है। नेट जीरो एनर्जी की खपत के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद पूरा करेगा। साथ ही ग्राउंड वाटर हार्वेस्टिंग के साथ जीरो सीवेज के बहाव की व्यवस्था की जाएगी। ईस्ट कैंपस के निर्माण के तहत तापमान कम करने के लिए फ्लाई ऐश से बनी ईंट का प्रयोग हुआ है। सौर ऊर्जा से पूरा कैंपस जगमगाएगा और हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था की गई है। साथ ही ईस्ट कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, ऑडिटोरियम, एजुकेशन ब्लॉक और स्पोर्ट्स ब्लॉक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त परिसर में अलग से लाइब्रेरी ब्लॉक भी बनाया गया है।
Delhi: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस मई में होगा शुरू , जानिए कैंपस क्या होगी छात्रों के लिए सुविधाएं?
जीजीएसआईपीयू के ईस्ट कैंपस में छात्रों के लिए तैयार किया गया है हॉस्टल

दिल्ली सरकार के अनुसार जीजीएसआईपीयू के ईस्ट कैंपस में 9 मंजिला और 7 मंजिला अकादमिक ब्लॉक बनाए गए हैं। परिसर में चार लेक्चर हॉल हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 120 लोगों की है। साथ ही 100 लोगों की क्षमता वाले 24 क्लासरूम भी मौजूद हैं। ईस्ट कैंपस में 300 लोगों कि क्षमता वाला स्पोर्ट्स हॉल भी बनाया गया है। साथ ही 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है, जिसकी कुल क्षमता 650 है। कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लॉक का निर्माण भी किया गया है। ईस्ट कैंपस में मौजूद अलग-अलग बॉयज व गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 500 छात्र रह सकते हैं। साथ ही स्टाफ से लिए 48 क्वार्टर भी मौजूद हैं।
Delhi: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस मई में होगा शुरू , जानिए कैंपस क्या होगी छात्रों के लिए सुविधाएं?
ईस्ट कैंपस में खेल सुविधाओं पर भी है फोकस

दिल्ली सरकार के अनुसार खेल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स हॉल के साथ-साथ कैंपस में दो टेनिस कोर्ट व एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है। साथ ही ईस्ट कैंपस में छात्रों को कई फ्लैगशिप कोर्स भी पढ़ने के लिए मिलेंगे। जिसमें छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग जैसे कोर्स ऑफर किए जाएंगे।

Hindi News / New Delhi / Delhi: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस को दिल्ली सरकार मई में करेगी शुरू, जानिए कैंपस में क्या होगी छात्रों के लिए सुविधाएं?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.