दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का बयान
जानकारी यह भी मिल रही है कि इस सेंटर पर बेहद कम फीस पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। इस बारे में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) के प्रेजिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी गुरुपर्व के मौके पर यह सुविधाएं शुरू कर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए बहुत कम फीस रखी जाएगी। सिर्फ 20 से 50 रुपए की पर्ची कटवाकर दोनों टेस्ट कराए जा सकते हैं। सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में दिल्ली के बेस्ट डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी।
डे केयर बनेगा बड़ा अस्पताल
आपको बता दें कि यहां अभी डे केयर चलाया जा रहा है, जिसे हम बड़े अस्पताल में बदलने की प्लानिंग में हैं। फिलहाल, यहां मरीजों का बेसिक इलाज किया जाता है। लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य से नवंबर में बदलाव पूरा हो जाएगा।