वडोदरा के रहने वाले इस 42 वर्षीय ट्यूशन टीचर जिसका नाम प्रशांत खोसला बताया जा रहा है वडोदरा के निजामपुर इलाके में ट्यूशन क्लास चलाता है। प्रशांत ने नाबालिग लड़की को वोदका पिलाया था। बुधवार की शाम शिक्षक ने लड़की को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने रुकने के लिए कहा। इसके कुछ देर बाद टीचर ने लड़की को शराब पीने के लिए कहा। लड़की ने शराब पी लिया। पहली बार शराब पीने के कारण लड़की अपना होश खोने लगी। जब वह घर पहुंची तब उसकी मां को पता चला की उसने शराब पी रखी है।
नशे में धुत 15 साल की अपनी बेटी को देख कर मां ने उससे शराब पीने का कारण पूछा। तब लड़की ने पूरी घटा के बारे में मां को बताया। इसके बाद परीजन लड़की को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ट्यूशन टीचर को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: