नई दिल्ली

बच्चों में इंटरनेट की लत रोकने के लिए ऐप लाएगा ग्रीस

बचपन की सुरक्षा : नाबालिगों की निगरानी, माता-पिता को देगा नियंत्रण के सुझाव

नई दिल्लीJan 01, 2025 / 12:56 am

ANUJ SHARMA

एथेंस. बच्चों में इंटरनेट की लत रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाद अब ग्रीस की सरकार ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। वह नए साल में ‘किड्स वॉलेट ऐप’ लॉन्च करेगी। यह नाबालिगों के इंटरनेट उपयोग पर नजर रखेगा और माता-पिता को नियंत्रण के सुझाव देगा।ग्रीस के डिजिटल गवर्नेंस मंत्री दिमित्रिस पापास्तेरजियू ने बताया कि ऐप मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए बच्चों के मोबाइल पर ब्राउजिंग सीमाएं और आयु सत्यापन लागू होंगे। ऐप सरकार के पहले से मौजूद डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। माता-पिता ऐप की मदद से तय कर पाएंगे कि उनके बच्चे कौन-कौन-से ऐप और वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हैं। पापास्तेरजियू ने कहा, किड्स वॉलेट माता-पिता के लिए बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियां नियंत्रित करना आसान बनाएगा और उम्र की जांच का टूल बनेगा। ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को भी जिम्मेदारी निभाने के लिए बाध्य करेगा।
बहुत कमा लिया, अब जिम्मेदारी निभाएं

ग्रीस का यह कदम ऑस्ट्रेलिया की हाल की सोशल मीडिया पाबंदी से प्रेरित है। ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर में कानून पास कर 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीजी ने इसे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताते हुए कहा, सोशल मीडिया कंपनियों ने बच्चों से बहुत मुनाफा कमाया है। अब वे जिम्मेदारी दिखाएं।
चीन में भी सख्ती, फ्रांस में तैयारी

इंटरनेट की लत से निपटने के लिए दूसरे देश भी कदम उठा रहे हैं। चीन 2021 में बच्चों के लिए इंटरनेट का उपयोग सीमित कर चुका है। वहां 14 साल से कम उम्र के बच्चों को डूयीन (टिकटॉक का चीनी संस्करण) पर दिन में 40 मिनट से ज्यादा समय बिताने की इजाजत नहीं है। फ्रांस ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आयु सत्यापन लागू करने का प्रस्ताव रखा है।

Hindi News / New Delhi / बच्चों में इंटरनेट की लत रोकने के लिए ऐप लाएगा ग्रीस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.