वित्त वर्ष 2025 में 6.4% GDP वृद्धि का अनुमान
भारतीय स्टेट बैंक के समूह मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. सौम्य कांति घोष ने कहा, “ऐतिहासिक रूप से, आरबीआई के अनुमान और एनएसओ के अनुमान के बीच का अंतर हमेशा 20-30 बीपीएस की रेंज में होता है और इसलिए वित्त वर्ष 2025 का 6.4 प्रतिशत अनुमान अपेक्षित और उचित है। हालांकि, हमारा मानना है कि वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत के आसपास रह सकती है, जिसमें गिरावट का रुझान भी हो सकता है।” डॉ. घोष ने कहा, “मजबूत नीतिगत उपायों और वित्तीय औपचारिकता के साथ-साथ फिजिकल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की वजह से कृषि और इससे जुड़ी एक्टिविटी में पिछले वर्ष की 1.4 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।” दूसरी ओर, सर्विस सेक्टर में वित्त वर्ष 2025 में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। जिन सेक्टर ने सकारात्मक योगदान दिया है, उनमें सरकारी खपत शामिल है, जिसमें नोमिनल टर्म्स में 8.5 प्रतिशत (रियल टर्म्स में 4.1 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है, जबकि निर्यात ने भी 8 प्रतिशत (रियल टर्म्स में 5.9 प्रतिशत) की सकारात्मक वृद्धि के साथ बढ़त हासिल की है।