इसके बाद बप्पा दस दिनों के लिए अपने भक्तों के साथ रहते हैं। इस दौरान पूरे देश में गणेशोत्सव (ganesh utsav 2021) मनाया जाता है, लोग पूजा पंडाल बनाते हैं। वहीं दस दिनों के बाद ढ़ोल-नगाड़े के साथ भगवान को विसर्जित (ganesh chaturthi 2021) किया जाता है। बाकी त्योहारों की तरह गणेश चतुर्थी पर भी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ मैसेज बताएंगे, जिनसे आपका बधाई संदेश और खास हो जाएगा।
गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा। पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी।
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा। पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहे। ॐ गं गणपतये नमः
नए काज की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना मन की सच्ची हो
गणेश जी का सदा रहे मन में वास
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के रहें पास
गणेश चतुर्थी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहे। ॐ गं गणपतये नमः
नए काज की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना मन की सच्ची हो
गणेश जी का सदा रहे मन में वास
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के रहें पास
गणेश चतुर्थी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
सब शुभ काज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना कार्य ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा बप्पा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता की कृपा ज्योति का प्रकाश मिलता है
सबके दिलों को इससे सुकून मिलता है
जो भी जाता है बप्पा के द्वार
सभी को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021।
तुम बिना कार्य ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा बप्पा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता की कृपा ज्योति का प्रकाश मिलता है
सबके दिलों को इससे सुकून मिलता है
जो भी जाता है बप्पा के द्वार
सभी को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021।
गणपति जी का रूप निराला है
चेहरा कितना भोला भाला है
जब भी आता कोई संकट है
उसे बप्पा ने ही तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की मंगलमय शुभकामनाएं।
चेहरा कितना भोला भाला है
जब भी आता कोई संकट है
उसे बप्पा ने ही तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की मंगलमय शुभकामनाएं।