नई दिल्ली

Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: आज गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

ganesh chaturthi 2021 wishes in hindi. आज देशभर में धूम-धाम से गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2021) मनाई जा रही है। यानि आज विघ्नहर्ता गणेश (ganesh chaturthi) जी का अपने सभी भक्तों के घर आगमण होगा। बाकी त्योहारों की तरह गणेश चतुर्थी पर भी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ मैसेज बताएंगे, जिनसे आपका बधाई संदेश और खास हो जाएगा।

नई दिल्लीSep 10, 2021 / 06:22 am

Nitin Singh

ganesh chaturthi 2021 wishes in hindi

नई दिल्ली। ganesh chaturthi 2021 wishes in hindi. आज देशभर में धूम-धाम से गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi 2021) मनाई जा रही है। यानि आज विघ्नहर्ता गणेश (ganesh chaturthi) जी का अपने सभी भक्तों के घर आगमण होगा। इसको लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि हर साल साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (ganesh utsav) मनाई जाती है। इस दौरान गणपित को अपने घरों में स्थापित (Ganpati Sthapana Muhurta 2021) किया जाता है और श्रद्धालु भगवान में प्रथम पूज्य आराध्य गणेश जी की पूजा-अर्चना (Ganesh Chaturthi Puja Vidhi) करते हैं।
इसके बाद बप्पा दस दिनों के लिए अपने भक्तों के साथ रहते हैं। इस दौरान पूरे देश में गणेशोत्सव (ganesh utsav 2021) मनाया जाता है, लोग पूजा पंडाल बनाते हैं। वहीं दस दिनों के बाद ढ़ोल-नगाड़े के साथ भगवान को विसर्जित (ganesh chaturthi 2021) किया जाता है। बाकी त्योहारों की तरह गणेश चतुर्थी पर भी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास बधाई संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ मैसेज बताएंगे, जिनसे आपका बधाई संदेश और खास हो जाएगा।
गणपति बाप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की कृपा पूरे परिवार पर बनी रहे।

ॐ गं गणपतये नमः
नए काज की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना मन की सच्ची हो
गणेश जी का सदा रहे मन में वास
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के रहें पास
गणेश चतुर्थी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
सब शुभ काज में पहले पूजा तेरी
तुम बिना कार्य ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा बप्पा नित करूं मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

ganpati_2.jpg
विघ्नहर्ता की कृपा ज्योति का प्रकाश मिलता है
सबके दिलों को इससे सुकून मिलता है
जो भी जाता है बप्पा के द्वार
सभी को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021।
गणपति जी का रूप निराला है
चेहरा कितना भोला भाला है
जब भी आता कोई संकट है
उसे बप्पा ने ही तो संभाला है
गणेश चतुर्थी की मंगलमय शुभकामनाएं।

Hindi News / New Delhi / Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: आज गणेश चतुर्थी पर इन खास मैसेजों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.