नई दिल्ली

गेल के नए निदेशक (व्यापार विकास) सिंघल ने सम्भाला पदभार

आईआईटी बीएचयू वाराणसी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियर सिंघल भारत की पहली लघु स्केल एलएनजी परियोजना की स्थापना में रहे हैं शामिल

नई दिल्लीDec 01, 2023 / 01:35 pm

Suresh Vyas

गेल के नए निदेशक (व्यापार विकास) सिंघल ने सम्भाला पदभार

नई दिल्ली। प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों के प्रचालन और अनुरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी राजीव कुमार सिंघल सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी गेल (इंडिया) के नए निदेशक (व्यापार विकास) होंगे। उन्होंने गेल में हाल ही नया पदभार ग्रहण कर लिया।
सिंघल आईआईटी बीएचयू वाराणसी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियर हैं। उन्होंने आईसीएफएआई से बिजनेस और फाइनेंस में डिप्लोमा भी किया है। उन्होंने वर्ष 1989 में सहायक कार्यपालक अभियंता के रूप में गेल में कार्यग्रहण किया था। इसके बाद सिंंघल ने विभिन्न कार्यक्षेत्रों में विगत तीन दशकों से अधिक अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
उन्हें प्राकृतिक गैस प्रतिष्ठानों के प्रचालन और अनुरक्षण, स्काडा / टेलीकॉम, एलएनजी सोर्सिंग, व्यापार, शिपिंग, विपणन और विलय तथा अधिग्रहण, विविधीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा / हरित हाइड्रोजन आदि सहित व्यापार विकास संबंधी गतिविधियों में वृहद अनुभव है।
उनकी कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियों में दीर्घकालिक अनुबंध के तहत छह उर्वरक संयंत्रों के लिए यूएस एलएनजी का विपणन करना, कतर और रूस से एलएनजी सोर्सिंग अनुबंधों पर समझौता करना, एनसीएलटी के माध्यम से जेबीएफ पेट्रोकेमिकल लिमिटेड के अधिग्रहण का नेतृत्व करना, भारत की पहली लघु स्केल एलएनजी परियोजना की स्थापना और जैपोनिका, वेज़ल कंपनी में 26% स्टेक अधिग्रहण करना शामिल है।

Hindi News / New Delhi / गेल के नए निदेशक (व्यापार विकास) सिंघल ने सम्भाला पदभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.