नई दिल्ली

3.90 लाख करोड़ का मुफ्त अनाज बांटा-तोमर

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने 3.90 लाख करोड़ रुपए खर्च करके गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। इसके अलावा एक देश-एक राशन कार्ड योजना का व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। इसी तरह 2021-22 में एमएसपी पर 2.75 लाख करोड़ रुपए की रिकार्ड खरीदी की है।

नई दिल्लीDec 22, 2022 / 09:34 pm

Shadab Ahmed

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने पत्रकारों को उपभोक्ता कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण मंत्रालय व कृषि से संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च-2020 में शुरू की गई थी। इसके तहत करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो प्रति व्यक्ति-प्रति माह चावल या गेहूं का वितरण किया गया। अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 1118 एलएमटी खाद्यान्न आवंटित किया गया है, जिस पर 3.90 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं।
93 करोड़ से ज्यादा पोर्टेबिलिटी लेन-देन दर्ज
तोमर ने बताया कि अगस्त-2019 में 4 राज्यों के बीच पोर्टेबिलिटी के एक देश-एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई थी। 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना को शुरू किया जा चुका है, जिसमें लगभग 80 करोड़ एनएफएसए लाभार्थी यानी देश की लगभग शत-प्रतिशत एनएफएसए आबादी शामिल है। इसके तहत 93 करोड़ से ज्यादा पोर्टेबिलिटी लेन-देन दर्ज किए गए हैं, जिसमें 177 एलएमटी से अधिक खाद्यान्न वितरित किया गया है। इस वर्ष अब तक 39 करोड़ पोर्टेबिलिटी लेनदेन किए गए।
खरीफ फसल खरीद: 8 साल में 132 प्रतिशत बढ़ोतरी

केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2022-23 के दौरान 4 दिसंबर 2022 तक 339.88 एलएमटी धान की खरीद की गई है, जिससे 70 हजार करोड़ रुपए के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 30 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। आठ साल में खऱीद मूल्य में 132 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि रबी खऱीद 2013-14 में 251 एलएमटी थी, जो 2021-22 में बढक़र 433.44 एलएमटी हो गई है। आठ साल में खऱीद मूल्य में 152 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश भारत

तोमर ने बताया कि भारतीय चीनी उद्योग से 5 करोड़ गन्ना किसान जुड़े हैं। आज भारतीय चीनी उद्योग का वार्षिक उत्पादन लगभग 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए है। चीनी सीजन 2021-22 में भारत ने 110 एलएमटी से अधिक चीनी का निर्यात किया है और दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / New Delhi / 3.90 लाख करोड़ का मुफ्त अनाज बांटा-तोमर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.