नई दिल्ली

प्रेमा चौधरी ने जदयू को दिया झटका, राजद का दामन थाम करेंगी घर वापसी

जनता दल यूनाइटेड (JDU) की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी (former mla prema chaudhari) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक वो फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होंगी।

नई दिल्लीSep 05, 2021 / 07:11 pm

Nitin Singh

प्रेमा चौधरी

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (JDU) की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी (former mla prema chaudhari) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक वो फिर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होंगी। दरअसल, रविवार को उन्‍होंने जदयू से इस्‍तीफा दे दिया है और बताया कि अगले महीने वो राजद (RJD) में शामिल होंगी।
नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप

पार्टी से इस्तीफा देते हुए उन्‍होंने जदयू (JDU) पर राजनीतिक साजिश रचने (former mla prema chaudhari accused jdu) का आरोप भी लगाया है। बता दें कि प्रेमा चौधरी पातेपुर सुरक्षित विधानसभा से तीन बार विधायक रही हैं। पिछली साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) से पहले उन्‍होंने पटना में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मौजूदगी में जदयू का दामन थामा था। वहीं जदयू में आने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला, जिससे वे नाराज थीं।
तेजस्वी यादव संग एक मंच पर प्रेमा

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उनके राजद में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थीं। दरअसल, 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में प्रेमा चौधरी (prema chaudhari) ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) संग मंच साझा किया था। इसके बाद से उनके राजद में शामिल होने की खबरें और तेज हो गईं। खबरों की मानें तो तेजस्‍वी ने मंच पर उन्‍हें पार्टी में वापस आने को कहा था। इस पर प्रेमा चौधरी ने शुभ मुहूर्त देखकर घर वापसी की बात कही थी।
यह भी पढ़ें

Bihar Panchayat Election 2021: किसी राजनीतिक पार्टी के नाम पर वोट मांगने पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2021 (bihar assably election) से पहले राजद के चार विधायकों ने पार्टी को अलविदा कहा था। इनमें महेश्‍वर यादव, अशोक राम, प्रेमा चौधरी और डॉ. फराज फातमी शामिल थे। इन्‍हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में राजद से छह साल के लिए निष्‍कासित कर दिया गया था। इसके बाद इन नेताओं ने जदयू का दामन थाम लिया था।

Hindi News / New Delhi / प्रेमा चौधरी ने जदयू को दिया झटका, राजद का दामन थाम करेंगी घर वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.