हर माता-पिता के जीवन का एक ही मकसद होता है अपने बच्चों के लिए एक अच्छा जीवनसाथी ढूढ़ना, लेकिन कई बार यहां कुछ गड़बड़ भी हो जाती है। इन दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पिता ने एक अच्छा रिश्ता अपनी बेटी के लिए ढूढ़ा लेकिन बेटी ने उसे नौकरी का ऑफर दे डाला। बेंगलुरू में रहने वाले इस पिता ने शादी के मकसद से एक अच्छा रिश्ता ढूंढकर अपनी बेटी को दिया, लेकिन यहां मामला ज़रा अलग हो गया।
बेंगलुर स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी की बॉस को यह अंदाजा नहीं रहा कि उसके पिता अपनी बेटी का हाथ पीला करने के लिए कितने परेशान हो रहे हैं। इसी चक्कर में लड़की से ऐसी चूक हो गई कि उसका और उसके पिता के बीच हुए संदेशों का आदान-प्रदाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये अजीबोगरीब कहानी बेंगलुरू में सॉल्ट नाम का स्टार्टअप चलाने वाली उदिता पाल की है।
बेंगलुरू में सॉल्ट नाम का स्टार्टअप चलाने वाली उदिता पाल के पिता ने मैट्रीमोनियल प्लेटफॉर्म्स से एक लड़के को चुनकर उसकी प्रोफाइल अपनी बेटी को भेजा। पिता चाहते थे कि बेटी पहले मैट्रीमोनियल मैच से ज़रा बातचीत कर ले, फिर दोनों की मीटिंग फिक्स कराई जाए। उन्हें नहीं पता था कि जिसे वो अपना फ्यूचर दामाद बनाने वाले हैं, उसमें बेटी को एक अच्छा कर्मचारी नज़र आ रहा है।
उदिता ने लड़के से शादी तो नहीं की लेकिन उसे अपनी कंपनी में नौकरी का ऑफर ज़रूर दे दिया और इंटरव्यू लिंक शेयर करने के साथ-साथ रिज़्यूमे भी मंगा लिया। उदिता ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी और अपने पिता के बीच की वो चैट शेयर की है, जिसमें उसके पिता कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि मैट्रीमोनियल साइट से आप कर्मचारी हायर नहीं कर सकते है। इस पर उदिता कहती हैं कि उसका एक्सपीरियंस अच्छा था इसलिए मैने नौकरी ऑफर कर दी। पिता इस बात पर हैरान होकर कहते हैं कि आखिर लड़के के पिता को क्या जवाब दें।
पिता और बेटी के बीच की गई ये बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आगे के ट्विट में उदिता ने कुछ ‘अपडेटेड न्यूज’ शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया तो उसने 62 लाख रुपये सालाना सैलरी और एम्पलॉय स्टॉक ओनरशिप प्लान की मांग की, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि इतना उनकी कंपनी नहीं दे सकती। उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पिता ने उनकी मैट्रिमोनीअल प्रोफाइल डिलीट कर दी है।