बढ़ेगी ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट
ट्विटर पर जल्द ही किए जाने वाले ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट बढ़ेगी। इस बात की जानकारी हाल ही में एलन मस्क ने दी। एलन ने एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए बताया कि लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट को जल्द ही बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन ट्विटर यूज़र्स को ही मिलेगी जिनके पास ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन है।
Twitter पर जल्द आएगा नया चेंज, जानिए क्या होगा खास
पहले भी बढ़ाई जा चुकी हैं ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट जल्द ही ट्विटर पर ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट बढ़ाकर 10,000 कर दी जाएगी। पर यह पहला मौका नहीं होगा जब ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट बढ़ाई जाएगी। जब ट्विटर शुरू हुआ था, तब इस पर ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट 140 थी और कई सालों तक यह लिमिट बरकरार रही। फिर कुछ साल पहले इसे बढ़ाकर 280 अक्षर कर दिया गया और अभी भी नॉर्मल ट्विटर यूज़र्स के लिए ट्वीट्स के अक्षरों की लिमिट 280 अक्षर ही है।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर ब्लू यूज़र्स के लिए लॉन्ग फॉर्म ट्वीट फीचर शुरू किया। इसकी लिमिट 4,000 अक्षर हैं, जिसे जल्द ही बढ़ाकर 10,000 अक्षर किया जाएगा।