मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क Twitter को खरीदने की डील फाइनल करने में लगे हुए हैं, जिसके लिए अमरीका की डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक का समय दिया है। दरअसल मस्क ने इसी साल अप्रैल में ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस डील को होल्ड कर दिया था।
Twitter अकाउंट का बायो चेंज करते हुए लिखा ‘Chief Twit’
एलन मस्क ने हाथों में वॉश बेसिन लेकर Twitter हेडक्वार्टर में एंट्री लेने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’ (ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश करना – उसे डूबने दो!) इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का बायो चेंज करते हुए ‘Chief Twit’ (चीफ ट्वीट) कर लिया है, जिसे हाल ही में उन्होंने हाल ही में ‘बर्न्ट हेयर’ नाम के परफ्यूम को लांच करते हुए’परफ्यूम सेल्समैन’ लिखा था।
Twitter के कर्मचारियों की दी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों से कहा है कि जब वह कंपनी संभालेंगे तो उनकी 75% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना नहीं है। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद 75% कर्मचारियों को निकाल देंगे।
यह भी पढ़ें
एलन मस्क को ट्विटर खरीदने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय, डील पूरा नहीं करने पर उनके खिलाफ शुरू होगा ट्रायल
एलन मस्क ने हाथों में वॉश बेसिन लेकर Twitter हेडक्वार्टर में एंट्री लेने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘Entering Twitter HQ – let that sink in!’ (ट्विटर मुख्यालय में प्रवेश करना – उसे डूबने दो!) इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का बायो चेंज करते हुए ‘Chief Twit’ (चीफ ट्वीट) कर लिया है, जिसे हाल ही में उन्होंने हाल ही में ‘बर्न्ट हेयर’ नाम के परफ्यूम को लांच करते हुए’परफ्यूम सेल्समैन’ लिखा था।
यह भी पढ़ें
एलन मस्क ने ‘बर्न्ट हेयर’ नाम से नया परफ्यूम किया लांच, क्या है कीमत और कहां से खरीदें?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों से कहा है कि जब वह कंपनी संभालेंगे तो उनकी 75% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना नहीं है। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि एलन मस्क ट्विटर खरीदने के बाद 75% कर्मचारियों को निकाल देंगे।
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि “ट्विटर के बारे में एक खूबसूरत बात यह है कि यह नागरिक पत्रकारिता को सशक्त बनाता है, जिसके जरिए लोग व प्रतिष्ठान बिना किसी पूर्वाग्रह के न्यूज शेयर कर सकते हैं।