दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी और पीजी फाइनल ईयर आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं। कोरोना संकट को देखते हुए अब एक जून,2021 से होगी। ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यमों के जरिए ओपन फॉर्मेट में होंगी। डीयू के डीन ( परीक्षा ) डीएस रावत का कहना है कि हमने शनिवार को विभागाध्यक्षों और डीन के साथ बैठक की। कुलपति ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एक जून तक परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
डूटा ने ऑनलाइन क्लास को भी स्थगित करने की मांग की दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने परीक्षाएं रद्द करने की मांग के साथ यह भी मांग की थी कि कक्षाएं भी स्थगित की जाएं। डूटा का कहना है कि वर्तमान में जो स्थिति है उसमें न तो छात्र पढ़ पा रहे हैं और न ही शिक्षक पढ़ा पा रहे हैं। काफी मुश्किल स्थिति है। शिक्षकों ने नाजुक दौर से गुज रहे कई छात्रों की दर्द को फेसबुक पर सभी स साझा की हैं। छात्रों की स्थिति का हवाला देते हुए शिक्षकों ने बताया है कि ऐसे समय में ऑनलाइन कक्षाएं जारी जब उनके घर में लोग बीमार हैं। शिक्षकों के समक्ष भी यही संकट है। एक शिक्षक ने बताया कि मुझे कोविड है और मेरे ऊपर प्रश्नपत्र बनाकर देने का दबाव है।