दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आईसीटी (ICT) अकादमी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत कौशल आधारित और रोजगार आधारित सर्टिफिकेट कोर्स छात्राओं को सिखाए जाएंगे। डीयू के नॉन कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की छात्राओं को इस कोर्स से फायदा होगा। डीयू के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में डीयू के रजिस्ट्रार प्रो विकास गुप्ता और आईसीटी अकादमी के प्रमुख राघव श्री निवास ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
नई दिल्ली•Sep 15, 2022 / 09:37 pm•
Rahul Manav
डीयू ने आईसीटी अकादमी के साथ छात्राओं को स्किल और एंपलॉयमेंट बेस्ड कोर्स सिखाने के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर।
Hindi News / New Delhi / Delhi University: स्किल एंड एंपलॉय बेस्ड कोर्स के लिए डीयू ने आईसीटी अकादमी के साथ किया एमओयू, डीयू की छात्राओं को होगा फायदा