नई दिल्ली

दिवाली धमाका! इस फेस्टिव सीज़न घर लाएं नई एसयूवी, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Diwali Discount & Offers On SUV Cars: दिवाली ऑफर्स और डिस्काउंट से इस फेस्टिव सीज़न कम खर्च में अपने घर नई एसयूवी कार लाने का आपके पास शानदार मौका है।

नई दिल्लीOct 15, 2022 / 05:31 pm

Tanay Mishra

SUV Cars

इस महीने फेस्टिव सीज़न (Festive Season) के इस माहौल में ‘दिवाली धमाका’ डिस्काउंट और ऑफर्स (Discount & Offers) देकर कई कार निर्माता कंपनियाँ देशभर में अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों को सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका दे रही हैं। नकद डिस्काउंट के साथ कई शानदार एसयूवी गाड़ियों पर दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं। ऐसे में इस त्यौहार एक नई एसयूवी कार घर लाने का आपके पास शानदार मौका है।


कब तक वैध हैं ये बम्पर ऑफर्स?

फेस्टिव सीज़न के ये दिवाली डिस्काउंट और ऑफर्स 31 अक्टूबर तक वैध हैं। ऐसे में आप अपने नज़दीकी डीलरशि‍प्‍स/शोरूम्स पर जाकर इन बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

आइए एक नज़र डालते है ऐसे कुछ एसयूवी (SUV) मॉडल्स पर, जिनपर इस फेस्टिव सीज़न बेहतरीन डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

1. Volkswagen Taigun



वॉक्सवैगन की इस शानदार एसयूवी के 1.0 लीटर वैरिएंट पर इस फेस्टिव सीज़न 30,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 1.5 लीटर वैरिएंट पर इस फेस्टिव सीज़न 55,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस एसयूवी के 1.5 लीटर GT DSG वैरिएंट पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें

बच्चे के वाहन चलाने पर पिता को हो सकती है सज़ा, जानिए क्या है नियम



2. Tata Harrier

tata-harrier-.jpg


टाटा की इस बेहतरीन एसयूवी के जेट एडिशन को छोड़कर दूसरे सभी वैरिएंट्स पर इस फेस्टिव सीज़न 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा मिल रहा है। कंपनी अपनी दूसरी एसयूवी सफारी (Safari) पर भी ये डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है।

3. Honda WR-V

honda_wr-v.jpg


होंडा की इस बेहतरीन एसयूवी पर इस फेस्टिव सीज़न 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा मिल रहा है। इसके साथ ही एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी इस एसयूवी पर 12,300 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ के ऑफर के भी दे रही है और पुराने ग्राहकों को 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Royal Enfield फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द लॉन्च होगा इसका यह दमदार मॉडल

Hindi News / New Delhi / दिवाली धमाका! इस फेस्टिव सीज़न घर लाएं नई एसयूवी, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.