इसको लेकर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार भी किया था। अब शहादरा के जिला मजिस्ट्रेट ने अरविंद केजरीवाल के दावे को खारिज कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहादरा विधानसभा क्षेत्र में 29 अक्टूबर से अब तक सिर्फ 494 फार्म-7 प्राप्त हुए हैं। यानी 11 हजार की जगह मात्र 494 वोट काटने के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शहादरा जिला मजिस्ट्रेट ने सोशल मीडिया पर किया खंडन
दिल्ली के शहादरा डीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर बताया कि शहादरा विधानसभा क्षेत्र में 29 अक्टूबर से अब तक सिर्फ 494 फार्म-7 प्राप्त हुए हैं। अपनी पोस्ट में शहादरा डीएम ने सीईओ दिल्ली ऑफिस और ईसीआईएसवीवीपी को भी टैग किया है। इससे पहले शुक्रवार को दिन में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि भाजपा ने दिल्ली में वोट कटवाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन दिए हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र का डेटा भी दिखाते हुए कहा कि शहादरा क्षेत्र में पिछले एक महीने के अंदर भाजपा ने 11 हजार 18 वोट कटवाने के लिए आवेदन दिया है।