scriptमहापुरुषों के नाम पर भिड़ी भाजपा-कांग्रेस, राजेश खन्ना महापुरुष लेकिन राजेश पायलट नहीं | delhi: rajesh khanna was great man not rajesh pilot says south mcd | Patrika News
नई दिल्ली

महापुरुषों के नाम पर भिड़ी भाजपा-कांग्रेस, राजेश खन्ना महापुरुष लेकिन राजेश पायलट नहीं

साउथ एमसीडी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजेश खन्ना और राजेश पायलट को महान पुरुष बताने में घमासान मचा हुआ है।

नई दिल्लीJul 25, 2018 / 09:36 am

Shivani Singh

south mcd

महापुरुषों के नाम पर भिड़ी भाजपा-कांग्रेस, राजेश खन्ना महापुरुष लेकिन राजेश पायलट नहीं

नई दिल्ली। महानपुरूष की उपाधी देने के लिए दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस आपस में भीड़ी हुई है। इस मुद्दे पर साउथ एमसीडी में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है। बीजेपी राजेश खन्ना को महापुरुष मान रही है, तो कांग्रेस दिग्गज नेता राजेश पायलट को। लेकिन बीजेपी इसमें कांग्रेस के नेता का नाम शुमार करने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: अब ऑटोरिक्शा में सवारी करना महंगा, नए किराए स्लैब को केजरीवाल ने दी मंजूरी

अभिनेता राजेश खन्ना के नाम पर बनेगा पार्क

यही वजह है कि स्थानीय पार्षद वेदपाल ने जब आया नगर में एक रोड का नामकरण राजेश पायलट करने का प्रस्ताव दिया तो उसे खारिज कर दिया गया। वहीं, लाजपत नगर में नैशनल पार्क का नामकरण राजेश खन्ना के नाम पर रखने की इजाजत दे दी गई है। बता दें कि एंड्रूजगंज के पार्षद अभिषेक दत्त ने लाजपत नगर में नैशनल पार्क का नाम मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना के नाम पर रखने की बात कही था। उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा कि फ्लैट नंबर 80 से 102 तक स्थित नैशनल पार्क को राजेश खन्ना के नाम पर रखा जाना चाहिए।

स्टैंडिंग कमिटी ने कांग्रेस के प्रस्ताव को किया खारिज

वहीं, बीजेपी सत्ताधारी साउथ एमसीडी का कहना है कि उसे राजेश खन्ना या नेता के नाम पर पार्क का नाम रखने में कोई परेशानी नहीं है। लेकिन, आया नगर के पार्षद ने संडे मार्केट से खेल मैदान तक स्थित रोड का नाम राजेश पायलट के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्टैंडिंग कमिटी ने खारिज कर दिया है। इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए स्टैंडिंग कमिटी ने तर्क यह दिया कि रोड या पार्कों का नामकरण केवल महापुरुषों और शहीदों के नाम पर ही किया जाता है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: मानसून में द्वारका में हो चुके हैं तीन बड़े हादसे, लेकिन अब भी लापरवाही जारी

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगया पक्षपात करने का आरोप

प्रस्ताव खारिज होने के बाद पार्षद वेदपाल और अभिषेक दत्त ने इसा विरोध किया है। उन्होंने बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस के जिन पार्षदों ने पार्कों व सड़कों के नामकरण का प्रस्ताव दिया था, उन्हें खारिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे साथ पक्षपात कर रहा है। वह रोड और पार्क का नाम उन लोगों के नाम पर रख रही है जो या तो बीजेपी से संबंध रखते हों या फिर संघ से जुड़े हैं।

Hindi News / New Delhi / महापुरुषों के नाम पर भिड़ी भाजपा-कांग्रेस, राजेश खन्ना महापुरुष लेकिन राजेश पायलट नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो