अगले 24 घंटे के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार की बारिश (Delhi Rain) के बाद दिल्ली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD की मानें तो दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में अतिरिक्त बारिश की भविष्यवाणी भी की है। जो मुख्य रूप से पूर्वी हवाओं के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी।
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश की चेतावनी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग (IMD) ने इस सप्ताह के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इसमें आंधी के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि उत्तराखंड में भी भारी बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश जारी रही। जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई और तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बारिश के बीच, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 179 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली में कहां दर्ज की गई कितनी बारिश?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के समागम के चलते बादल गरजने के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में इसका असर दिखाई दे सकता है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है। जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली के पालम स्थित वेधशाला के अनुसार शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक वेधशाला के पास 31.4 मिमी, लोधी रोड में 34.2 मिमी, रिज में 33.4 मिमी, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 39 मिमी और पूसा में 35 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
क्या दिल्ली में और बढ़ेगी सर्दी?
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह की मानें तो दिल्ली में कड़ाके ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है। इससे पहले दिल्ली स्थित पर्यावरण परामर्श संगठन क्लाइमेट ट्रेंड्स ने अपनी एक रिपोर्ट में भी कहा था “दिल्ली-एनसीआर और सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में सर्दी बढ़ सकती है।” क्लाइमेट ट्रेंड्स ने आगे कहा “जलवायु परिवर्तन के कारण सर्दियों के दौरान सतही हवा की गति काफी कम हो जाती है। सर्दियों में ठहराव के कारण वायुमंडलीय स्थितियां पार्टिकुलेट मैटर के ऊर्ध्वाधर मिश्रण को बढ़ाने में मदद नहीं करती हैं। परिणामस्वरूप वायुमंडलीय स्थितियां खराब हो जाती हैं और अधिक कण लंबे समय तक हवा में बने रहते हैं।”