कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताई अरविंद केजरीवाल की असलियत
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल की असलियत को दिल्ली की जनता के सामने लाना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनका जो व्यक्तित्व पहले जनता के सामने था, वह पूरी तरह से बदल चुका है। देवेंद्र यादव ने केजरीवाल के सरकारी सुविधाओं के विरोधाभासी दावों और चुनावी वादों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब उनकी असलियत जान चुकी है। यह भी पढ़ें
ED ने CBI मामले में PMLA अपराधों को भी शामिल करने की मंजूरी मांगी, कोर्ट ने Arvind Kejriwal की याचिका पर सुनाया फैसला
दिल्ली में किसी भी प्रकार के गठबंधन के लिए तैयार नहीं है कांग्रेस
देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल के चुनावी वादे जैसे सस्ती बिजली और मुफ्त पानी, अब जनता के लिए एक धोखा साबित हो चुके हैं। कांग्रेस किसी भी प्रकार के गठबंधन के लिए तैयार नहीं है और दिल्ली की जनता अब सही जवाब देने के लिए तैयार है दरअसल, दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आप और कांग्रेस दोनों ही इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं।सत्ता वापसी के प्रयास में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस, जो काफी समय से सत्ता से बाहर रही है, इस बार सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पार्टी की कोशिश है कि वह अपने पुराने जनाधार को फिर से हासिल करें और जनता के बीच अपनी छवि को सुधारते हुए मजबूत प्रदर्शन करें। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी जो वर्तमान में दिल्ली में सत्ता में है, वह अपने शासन को बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इसके चलते, दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चुकी है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। यह भी पढ़ें
‘