Delhi-NCR Weather: दो पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम, एनसीआर में बारिश का IMD अलर्ट
Delhi-NCR Weather: आईएमडी ने एनसीआर में मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर से जुड़े जिलों में अगले 24 घंटों के बीच मौसम में बड़ा उलटफेर होने वाला है। आईएमडी ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कमी देखी जाएगी। इसके पीछे उत्तरोत्तर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से सतही स्तर पर गर्म पुरवा हवाओं के थमना है। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 22 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन के चलते 23 दिसंबर को एनसीआर के कई जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
24 से 24 दिसंबर तक बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश के साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। इसके बाद 27 दिसंबर को एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे एनसीआर में बारिश की संभावना है। 27 दिसंबर को एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 दिसंबर की शाम से दिखना शुरू हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट जबकि न्यूनतम तापमान में उछाल आने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। हालांकि 28 दिसंबर को बारिश का असर कम हो जाएगा। इसके बाद 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होने के चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे यूपी में 28 दिसंबर तक घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है। उधर, दिल्ली मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए 22 दिसंबर यानी रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली मौसम विभाग की ओर से 22 दिसंबर को सुबह मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिन में आसमान साफ रहेगा। रात में कोहरा छाने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में दो पश्चिमी विक्षोभ दे रहे दस्तक
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर से जुड़े जिलों में एक के बाद एक करके लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहे हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ 22 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। जबकि इसके बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा। जो पश्चिमी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। एनसीआर के जिलों में भी इनका असर दिखाई देगा। दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर के वातावरण पर दिखेगा प्रभाव
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के वातावरण पर पश्चिमी विक्षोभों का असर दिखा दे सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है। आईएमडी ने 22 से 25 दिसंबर के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान बने रहने की संभावना जताई है। जबकि 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली में हवाओं का रुख उत्तर पश्चिमी रहेगा। साथ ही हवा की रफ्तार 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 27 दिसंबर को हवा की रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय की मानें तो 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है। यह विक्षोभ 27 से 29 दिसंबर के बीच पहाड़ों पर व्यापक बर्फबारी ला सकता है। इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। हालांकि इस बार अभी तक पहाड़ों पर औसत बर्फबारी में कमी देखी जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने पहुंचने वाले लोग इस बार बर्फबारी का आनंद नहीं ले पाएंगे। इसके लिए उन्हें पहाड़ों पर ज्यादा समय रुकना पड़ सकता है।
संबंधित विषय:
Hindi News / New Delhi / Delhi-NCR Weather: दो पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से बदलेगा मौसम, एनसीआर में बारिश का IMD अलर्ट