अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कराएगा बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब पर निचले क्षोभमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव दिख रहा है। इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के आपसी समागम से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में उछाल आ सकता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 27 दिसंबर यानी शुक्रवार को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यह अगले 48 घंटे तक जारी रह सकता है।28 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 दिसम्बर को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके पहले 27 दिसम्बर को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा में बूंदाबांदी के साथ हल्की बौछारें पड़ी हैं। अगले 48 घंटों में यहां आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। 29 दिसंबर से बारिश में कमी आने के साथ ही मौसम शुष्क हो जाएगा। 30 दिसंबर को फिर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एनसीआर क्षेत्र समेत पूरे उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ शीतलहर से राहत रहेगी। यह भी पढ़ें