इसके साथ ही अबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसलिए वहां पर शराब की दुकानें खोलने पर ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से अनुमति लेकर ही मेट्रो स्टेशनों पर शराब की दुकानें खोली गई है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार मेट्रो स्टेशन जगह की उपलब्धता और अधिक लोगों की भीड़ के कारण बेहतर बिक्री का एक अच्छा अवसर मिलता है, इसलिए DMRC जल्द ही अन्य निगमों को भी मेट्रो स्टेशनों के परिसर में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति देगा। यह अनुमति व्यावसायिक शर्तों के आधार पर दिए जा रहे हैं।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर लिमिटेड को सितंबर तक पूरे शहर में 500 शराब की दुकानें खोलने खोलने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही साल के अंत तक राजधानी दिल्ली में और 200 शराब के स्टोर खोले जाएंगे।
दिल्ली सरकार ने पर बीजेपी ने आबकारी नीति में घोटाले का आरोप लगाया है। इसके बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस घोटाले की जांच के आदेश दिए है, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति को ही लागू कर दी है। वहीं अभी आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच की जा रही है।