पूर्वांचल के सहारे भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा चौक प्रेम नगर में पहली रैली को संबोधित किया। किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों की संख्या ज्यादा है। किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा ने बजरंग शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है। बजरंग शुक्ला यूपी के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं।
सीएम योगी ने पूर्वांचलियों के अपमान का जिक्र करते हुए बजरंग शुक्ला के पक्ष में वोट भी मांगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा रैलियां और जनसभाएं होनी हैं। इसके साथ ही भाजपा ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए दिग्गजों की सेना तैयार की है। जिन्हें क्षेत्र और जनसंख्या के हिसाब से जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
अरविंद केजरीवाल पर सीएम योगी ने किए सियासी हमले
दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक
अरविंद केजरीवाल से 12 सवाल पूछे। सीएम योगी के सवालों का जनता ने हाथ हिलाकर और नारे लगाकर समर्थन किया। दिल्ली में तीन बार से लगातार चुनाव जीत रही आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने की कोशिश में है। जबकि भाजपा भी चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए प्रयासरत है।