नई दिल्ली

अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों का आज होगा नामांकन, क्यों चुना बुधवार?

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी बुधवार को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोसिया और प्रवेश वर्मा समेत करीब 45 नेता बुधवार को नामांकन करेंगे। आइए जानते हैं ‌इन्होंने नामांकन के लिए 15 जनवरी यानी बुधवार का दिन क्यों चुना?

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 12:24 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है। सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी के तहत बुधवार यानी 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरने की घोषणा की। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया और भाजपा के प्रवेश वर्मा समेत दिल्ली में बुधवार को करीब 47 नेता नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पीछे पार्टी दिग्गजों का चुनाव जीतने का गणित नजर आ रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर पोस्ट कर नामांकन की जानकारी दी है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा। जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा।”

मंदिर के जरिए क्या मैसेज दे रहे केजरीवाल?

बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने नामांकन भरने का मैसेज देने के साथ वाल्मीकि मंदिर जाने की जानकारी दी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो ये मैसेज बताता है कि अरविंद केजरीवाल भाजपा को उसी की पिच पर हराना चाहते हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की घोषणा से मध्यम वर्ग के बीच अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार नई दिल्ली सीट विधानसभा सीट पर तीनों पार्टियों में कांटे की टक्कर होने वाली है।
यह भी पढ़ें

पांच साल में सीएम आतिशी की लाखों रुपये बढ़ी संपत्ति, जानें कितनी है नेटवर्थ?

कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी ने भरा पर्चा

दिल्ली में मंगलवार को कालकाजी विधानसभा से प्रत्याशी और दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। दिल्ली की सीएम आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा है। ये दोनों नेता दिल्ली की राजनीति के दिग्गज माने जाते हैं। ऐसे में इस बार आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव थोड़ा मुश्किल हो गया है।

प्रवेश वर्मा ने भी नामांकन की जानकारी दी

अरविंद केजरीवाल के साथ ही भाजपा के पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी बुधवार को नामांकन करने की जानकारी दी। प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “हर हर महादेव! नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया। उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी। आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा।”

भाजपा के 33 और कांग्रेस के 12 नेता भी आज करेंगे नामांकन

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और प्रवेश वर्मा समेत आज भाजपा के 33 जबकि कांग्रेस के 12 नेता भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें इनमें नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्‍मीदवार प्रवेश वर्मा, कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ भाजपा के उम्‍मीदवार रमेश बिधूड़ी, रोहिणी से विजेंद्र गुप्‍ता नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस से भी 12 उम्‍मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसमें दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव बादली समेत अन्‍य कांग्रेस उम्‍मीदवार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का ‘सनातनी’ दांव, भाजपा के ‘मंदिर प्रकोष्ठ’ के जवाब में नई घोषणा

नामांकन के लिए क्यों चुना बुधवार?

दरअसल, दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे इन नेताओं ने खास मुहूर्त के चलते बुधवार 15 जनवरी को नामांकन के लिए चुना है। हिन्दू पंचांग और ज्योतिषाचार्य मनोज कुमार मिश्रा की मानें तो बुधवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से तीन बजे तक विजय मुहूर्त है। दिल्ली में अपनी जीत दर्ज करने के लिए सभी नेता एड़ी से चोटी तक जोर लगाए हैं। इसी के चलते तीनों ही दलों के नेताओं ने दिल्‍ली चुनाव के लिए इसीलिए आज का दिन नामांकन के लिए चुना है।

Hindi News / New Delhi / अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया समेत इन दिग्गजों का आज होगा नामांकन, क्यों चुना बुधवार?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.