मई 2025 तक पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का काम
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर नए साल से वाहन फर्राटा भरेंगे। हालांकि इसका पूरा काम मई 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून की दूरी तो कम करेगा ही। साथ ही छह घंटे का सफर भी ढाई से तीन घंटे में पूरा होगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे चार फेज में बन रहा है। इसके दो फेज का काम पूरा हो चुका है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने कहा ”गणेशपुर से लेकर आशारोड़ी तक चौथे फेज का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसमें एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ सुरंग भी है। अगले साल तक इस बड़ी परियोजना का काम पूरा होना है।” यह भी पढ़ें
नोएडा एक्सप्रेसवे पर 66 प्रतिशत बढ़ गए प्रॉपर्टी के रेट, देश की प्राइम लोकेशन से ज्यादा महंगी हुईं जमीनें
ढाई घंटे में पूरा होगा दिल्ली से देहरादून का सफर
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य की मानें तो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रियों का आधा समय बच जाएगा। यानी अभी दिल्ली से देहरादून के बीच 255 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब छह घंटे लगते हैं। इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुलने के बाद यह सफर सिर्फ 210 किलोमीटर का रह जाएगा। इसे पूरा करने में मात्र ढाई से तीन घंटे का समय लगेगा। इस एक्सप्रेसवे का पहला फेज दिल्ली के अक्षरधाम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दूसरा फेज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर बाईपास, तीसरा फेज सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर और चौथा फेज गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक है।13 हजार करोड़ रुपये है परियोजना की लागत
13 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही परियोजना के तहत इस एक्सप्रेसवे के पहले फेज यानी अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और चौथे फेज गणेशपुर से आशारोड़ी तक काम पूरा हो चुका है। अब इसके औपचारिक रूप से उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा बाकी बचे दो फेज का काम भी मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अफसरों का दावा है कि मई 2025 में इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा कर लिया जाएगा।जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए बनाया कॉरिडोर
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य ने बताया कि गणेशपुर से डाटकाली मंदिर क्षेत्र तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है। 12 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर जंगली जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया। यह कॉरिडोर राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र के ऊपर से होकर गुजरता है। इसके अलावा डाटकाली मंदिर क्षेत्र में 340 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई गई है। अब इसके औपचारिक उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। यह भी पढ़ें