कई सीटों पर नाम फाइनल, कुछ पर निर्णय बाकी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद मंगलवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों पर विचार किया गया था। जबकि अब सीईसी की बैठक में सीटों के आधार पर विस्तार से चर्चा की गई है। कई सीटों को सीईसी ने मंजूरी दे दी है। हालांकि कुछ सीटों पर अभी निर्णय बाकी है। हम शीघ्र ही उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।
आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतार सकती है कांग्रेस
मंगलवार यानी 24 दिसंबर को कांग्रेस सीईसी की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें 35 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन किया गया। हालांकि, 28 उम्मीदवार के नाम फाइनल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस अलका लांबा को उतारेगी। मंगलवार यानी 23 दिसंबर को कांग्रेस की बैठक में चुनावी घोषणापत्र पर चर्चा हुई। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए, जिन्हें पूरा किया जा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखना चाहती। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक को भी टिकट मिलने की संभावना
पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, जंगपुरा से फरहाद सूरी, मटिया महल से आसिम अहमद, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत का नाम फाइनल कर दिया है। इसमें से आसिम अहमद खान और देवेंद्र सहरावत आम आदमी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। दोनों नेताओं ने 23 दिसंबर यानी सोमवार को कांग्रेस का दामन थामा था। अरविंद केजरीवाल ने आसिम अहमद खान को भ्रष्टाचार के आरोप में कैबिनेट से बाहर किया था। वहीं देवेंद्र सहरावत भाजपा और शिवसेना में भी रह चुके हैं। हालांकि इन नामों की आधिकारिक पुष्टि बाकी है।
पिछले दो विधानसभा चुनावों में अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन
पिछले दो बार से दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं रहा है। साल 2015 के चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का दिल्ली में खाता नहीं खुला। इसके चलते इस बार कांग्रेस ज्यादा मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके तहत कांग्रेस आलाकमान पार्टी के भीतर चल रही नाराजगी खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं। बताया ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी 28 दिसंबर को उत्तरपूर्वी के सीमापुरी में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी दिल्ली के दलित और मुस्लिम वोटर को साधने की कोशिश करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में भी जुटे हैं।