नई दिल्ली

दिल्ली और गुजरात पुलिस ने बरामद की 5000 करोड़ की कोकेन

– 13 दिन में दिल्ली से गुजरात तक पकड़ में आई 13 हजार करोड़ की ड्रग्स

– मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत मुहिम के तहत गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर देश में ड्रग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 12:55 pm

Navneet Mishra

नवनीत मिश्र
नई दिल्ली। दिल्ली और गुजरात पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ चल रही मुहिम में रविवार को बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 5,000 करोड़ रुपये कीमत की 518 किलोग्राम कोकेन बरामद की। यह बरामदगी गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी पर छापे के दौरान हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एजेंसियों और पुलिस को मिशन मोड में एक्शन लेने का निर्देश दे रखा है। इसी कड़ी में बीते 1 अक्टूबर को दिल्ली के स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल नाम व्यक्ति के गोदाम पर छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप को जब्त किया था। जिसके बाद पुलिस ड्रग माफिया के जड़ तक पहुंचने की तैयारी की। पूछताछ के दौरान मिले इनपुट पर बीते 10 अक्टूबर को दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से लगभग 208 किलो अतिरिक्त कोकेन बरामद हुई।
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मादक पदार्थ फार्मा सलूशन सर्विसेज नाम की कम्पनी का था और यह मादक गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी से आया था। जिसके बाद रविवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता प्राप्त की। दिल्ली से गुजरात तक अब तक कुल 1,289 किलोग्राम कोकेन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक थाईलैंड की मारिजुआना बरामद हो चुकी है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली और गुजरात पुलिस ने बरामद की 5000 करोड़ की कोकेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.