दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2018 में लंबे समय तक एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को डेट करने के बाद शादी कर ली। शादी के बाद जहां ज्यादातर एक्ट्रेसेस फिल्मों में बोल्ड और इंटिमेट सीन्स से दूरी बना लेती हैं। वहीं दीपिका ने न सिर्फ ऐसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्म ‘गहराइयां’ में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ कई बोल्ड सीन देकर सबको चौंका भी दिया था।
यह भी पढ़ें
Ajay Devgn को पाने के लिए Raveena Tondon ने की थी सुसाइड की कोशिश!
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)
पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन भी अब तक बॉलीवुड की कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। उन्होंने भी काफी समय तक अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) को डेट करने के बाद साल 2007 में शादी कर ली थी। शादी के बाद वो चंद फिल्मों में नजर आईं, लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ बोल्ड और इंटिमेट सीन्स दे सभी को चौंका दिया था।
काजोल (Kajol)
90 दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल ने साल 1999 में सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) से शादी कर ली थी। शादी के बाद भी कजोल लगातार फिल्म जगत में सक्रिय रहीं और उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया। उनका नाम उनक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने शादी के बाद फिल्मों में बोल्ड सीन्स दिए हैं। काजोल नें आमिर खान के साथ फिल्म ‘फना’ में कई बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
पटौदी खानदान की बहू और एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान ने साल 2012 में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की थी। शादी के बाद भी करीना ने कई फिल्मों में काम किया और फिल्मों में बोल्ड सीन्स भी दिए। उन्हीं में से एक अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘की एंड का’ में कई बोल्ड सीन्स दिए थे। बता दें कि अर्जुन कपूर करीना से पांच साल छोटे हैं।
यह भी पढ़ें